चरैता
चरैता एक कड़वी वनस्पति है. यह खास-कर उत्तरी भारत एव हिमालय में पाई जाती है. यह गुणों से भरपूर है. इसका प्रयोग कड़वा रस शरीर में लेने के लीये कीया जाता है.
इससे बुखार,चमड़ी के रोग,पाचन तंत्र में कीड़ो के नाश के लीये, डायबिटीस के उपचार एव शरीर को ज्यादा सक्रीय करने के लीये भी कीया जाता है. कड़वा रस कैंसर के इलाज के एक भाग स्वरुप भी कीया जाता है. हमने इतनी कड़वी वनस्पति जो पाउडर स्वरुप में लेनी बहुत ही कठीन है. उसे हमने गोली स्वरुप में बनाकर लेने के लीये अनुकूल कीया है.