तेजपत्ता



तेजपत्ता

तेजपत्ता एक वृक्ष की पत्तियाँ जो हम मसाले के तौरमें रसोई में इस्तेमाल होता है. यह वनस्पति वायु नाशक पाचन सुधारने वाली इम्युनिटी बढ़ाने वाली और डायाबिटीस कन्ट्रोल करने वाली है. इसका पाउडर करके हमने उसकी गोली बनाई है. यह गोली आप अपने शरीरकी जरुरत अनुशार ले सकते है. खाने के साथ लेने पर वायु का नियमन करेगा. अपने शरीरकी जरुरत अनुसार आप सरलता से ले सकते  है. 

हम इस वनस्पतिको ५०० mg के टेबलेट्स सवरूपमे लाये है | यह ८० ग्राम और ४०० ग्राम के प्लास्टिक जार में उपलब्ध है |



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages