ब्रह्मी



ब्रह्मी

ब्रह्मी ठंडे प्रदेशमें उगती है. ज्यादा तर हिमालय एव उतरी भारत में उगती है. सर्दियों से ब्रह्मी का प्रयोग मगज को सक्रीय एव जवान रखने में किया जाता है. इसके सेवन से एकाग्रता बढ़ती है. एव मगज ज्यादा सक्रिय होता है. उमर से जो याद शक्ति की कमी पैदा होती है. उसे यह पीछे धकेलती है. आदमी अधिक सालो तक सक्रीय जीवन व्यतीत करता है. तरुण भी इसका प्रयोग कर सकते है. 



हमने उसकी गोलीया बनाई है. जो ८० ग्राम और ४०० ग्राम प्लास्टिक जारमे मिलती है.  

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages