हरड़े

हरड़े



आज हम कुछ हरड़े के बारेमें जानेंगे।  हरड़े रसायन है यह काया कल्प करता है यह सभी दोषों को हर्ता है रसायन का अर्थ होता है कि वोह शरीर को नया बनाता है।  हरड़े में टेनिन काफी मात्रा में होता है टेनिन हमारा शरीर जो मांस से बना है उसे पका कर मजबूत करता है आप  के शरीर का मांस जो पाक जाएगा तो कोई छोटे मोरे रोग आप पर असर नही करेंगे चमड़ा पकाने वाले उद्योग में यह बहोत ज्यादा इस्तेमाल होता है   हरड़े और एक दो वनस्पति के पानी मे चमड़े को 1 महीने से ज्यादा भिगो कर रखा जाता है तब वो मजबूत होता है  कच्चा चंद कुछ किलो वजन भरो तो फट जाता है मगर इस टेनिन से वही चंद टन से ज्यादा वजन उठा लेता है । अब आप सोचो यदि इसका सेवन यदि आप सारि जिंदगी एक पूरक आहार की तरह करें तो आप कितने स्वस्थ रहेंगे । हरड़े के बारे में लिखने के लिए तो पूरा पुस्तक लिखा जा सकता है इसमें सभी गुण है परंतु एक ही अवगुन है कि वह स्वादमें बहुत ही खराब है । हरड़े का एक गून रेचक भी है परंतु दूसरे पदार्थों की तरह रे च नहीं लगती मानो आप खाने के साथ हरड़े लेते हो तो वोह पहले खाने को पचेगी फिर बाहर निकलेगी।  खाली पेट लोगे तो पानी के साथ तो वो आंतो के विकार खत्म करके उसे खरोचते हुए बाहर निकल जायेगी आँतो में कोई कचरा नही रहेगा आप बिलकुल नए हो जाएंगे। आपको अपने शरीर की प्रकृति अनुसार उसका प्रमाण निश्चित करना है। यह आप अनुभव से ही कर सकते हैं । हरड़े को आयुर्वेद में माँ भी कहा गया है ।इसका मतलब यह होता है जैसे बच्चा कैसा भी गंदा दुखी हो वह माँ की शरण में जा कर शांति महसूस करता है और माँ उसे साफ करके सूंदर बनाती है वैसे ही हरड़े करती है।   वह शरीर के सभी दोषों को निकलती है ।  बशर्ते हरड़े बड़ी होनी चाहिए  छोटी हरड़ या बाल हरड़ नही । छोटी हरड़ को अरंड के तेल में भून कर। उसे रेचक बनाया जाता है। हरड़ खास कर जंगलों में होती है । हरड़ को ला कर उसकी गुठली निकल कर उसका पावडर बनाकर बिकती है ।उसका स्वाद अच्छा नही होनेसे उसकी टेबलेट यानी गोली बनाकर भी इस्तेमाल किया जाता है  । लोंगोंविटी  यानी लंबी आयु के लिए कोई  रसायन या दवाइयों से पहले हरड़े दे कर इच्छुक का शरीर हरड़े लंबे टाइम तक दे कर शरीर को साफ किया जाता है तभी यह रसायन काम करते हैं। आज अधिकतर  वैद ज्यादा कर पैसा कमाने की लालच में पहले दिन से ही रसायन देते है जो शरीर को पूरा फायदा नही देते  अभी अभी पंच कर्म का चलन हुआ है वह अच्छा है वह शरीर को साफ जरूर करता है पर उसे रिपेयर नही करता।   हमने इसी बड़ी हरड़े का पाउडर और गोली यानी टैबलेट बनाई है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages