बहेड़ा की जो त्रिफला चूर्ण का एक भाग है. बहेड़ा पाचन बढ़ाने काभी काम करता है. यदि उसे खाने के साथ ले. बहेड़ा पित एव आंशिक तौर पर कफ शामक है. हमने इन सभी वनस्पतिया फल आदि गोली स्वरुप में बनाया है. ताकि उसे लेनेमें अनुकूलता रहे. यदि आप त्रिफला लेना चाहते है तो हरड़े-आमला और बहेड़े की आपकी जरुरत अनुशार गोलिया लें लें.
बहेड़ा: पित एव वात शामक है. हरड़े: जीवन दायिनी और अग्नि प्रदीप्त करती है. आमला: पित शामक पाचन विटामिन C से भरपूर हे. आप अपनी शरीर की प्रकृति अनुसार इसे उसी प्रमाण में लें सकते है.