गीलोय


गीलोय

गीलोय एक जाना पहचाना नाम. शरीरका नवीनीकरण  करने वाला और शरीर को जीवन शक्ति प्रदान करने वाला गीलोय एक बेल की डंडिया है. वह बेहद गुण कारी है. उसका रोजाना प्रमाणसर सेवन कोई नुकसान नहीं करता लम्बे जीवन के लिये बनते रसायण चूर्ण का वह एक भाग है. हरड़े, गोखरू, गलो तीनो सम प्रमाण मिलाले तो वह वैधो का प्रिय रसायण चूर्ण बनता है. कई तो इसमें हल्दी भी मिला लेते है. हमने इसे रसलीकरण के लिये गोली स्वरुप में बाजार में रखा है.





यह ८० ग्राम और ४०० ग्राम जार में उपलब्ध है. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages